रायपुर: रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की लाश सीमेंट से भरे सूटकेस में बरामद हुई है। शव इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के एक सुनसान इलाके में फेंकी गई टीन की पेटी के अंदर मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है।
संदिग्ध पेटी से हुआ खुलासा:
स्थानीय लोगों ने एक बड़ी टीन की पेटी के लंबे समय से पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। जब पुलिस ने पेटी को खोला, तो उसके अंदर एक बंद सूटकेस था। सूटकेस खोलते ही पुलिस को अंदर से एक युवक की लाश मिली, जिसे सीमेंट से पूरी तरह ढंका गया था। शव से तेज दुर्गंध निकल रही थी, जिससे अंदाजा लगाया गया कि मौत तीन से चार दिन पहले हुई होगी।
हत्या की आशंका, पहचान अभी अधूरी:
पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को छिपाने के इरादे से सूटकेस में डालकर उसमें सीमेंट भरा गया, ताकि लाश सड़ न सके और गंध कम फैले। फिर सूटकेस को टीन की पेटी में बंद कर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव:
मौके पर डीडी नगर थाना प्रभारी और एडिशनल एसपी पहुंचे। शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस गुमशुदगी के पुराने मामलों की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।