भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस ने लाडली बहना योजना की राशि जारी नहीं होने पर एक बार फिर बीजेपी पर निशना साधा है। जीतू पटवारी ने लाडली बहना योजना की किस्त में देरी होने पर बीजेपी सरकार पर धोखाधड़ी के आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वोट के लिए लाडलियों को धोखा दे रही है! बीजेपी न योजना की राशि बढ़ाएगी, ना ही आयु। हालांकि पटवारी ने नए नाम जोड़ने और लाभार्थियों की आयु सीमा 21 से कम और 60 से अधिक करने की मांग की है।
सरकार ने राशि बढ़ाने से किया इंकार
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लाडली बहना योजना की किस्त में देरी होने पर सवाल खड़े करते हुए सोशल मीडिया में लिखा कि लाड़ली बहना योजना की किस्त को लेकर पहले बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, लिखा रहता था, “लाड़ली बहनों 10 तारीख आ रही है!” लेकिन, इस बार 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ही नहीं आए! क्या कर्ज में कमी हो गई या सरकार की नीयत बदल गई? वैसे भी एमपी बीजेपी विधानसभा में मुकर चुकी है कि ₹1250 की मासिक राशि को ₹3000 प्रतिमाह तक नहीं बढ़ाया जाएगा?