भोपाल : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। सभी उम्मीदवार तमिलनाडु के है। जिसमे चेन्नई साउथ से पार्टी ने तेलंगाना की पूर्व गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन को टिकट दिया है। तो वही तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई को कोयम्बटूर से टिकट दिया गया।
भाजपा ने 276 उम्मीदवारों के नाम किये जारी
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की 3 लिस्ट जारी कर दी है। जिसमे पहली लिस्ट में 195 तो वही दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया। तो वही तीसरी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों को मौका दिया गया है। अभी तक भाजपा ने 276 उम्मीदवारों का नाम जारी किया गया है।
पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को
चुनाव आयोग की ओर से देशभर की 543 सीटों पर 7 चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. पहले चरण के चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल, 2024 को होगी और सातवें चरण यानी आखिरी चरण का चुनाव 1 जून को होगा. सभी सीटों के चुनाव परिणाम की घोषणा 4 जून, 2024 को होगी।
.JPG)