रिपोर्टर - इमरान खान , नारायणपुर। नक्सल गश्त सर्च अभियान से वापस लौट रही सुरक्षाबलों की टीम अबूझमाड़ के मोहंदी में IED ब्लास्ट की चपेट में आ गई। ब्लास्ट में दो जवान घायल हुए हैं । नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। ITBP के दो जवानों के घायल हुए हैं। घायलों को मौके से एयर लिफ्ट करने के लिए सेना का हेलीकाप्टर भी पहुंच चूका है। नक्सल ऑपरेशन से वापिस लौट रही थी टीम। जो आईईडी की चपेट में आ गई है।