भोपाल। एक अप्रैल से लागू होने वाली प्रॉपर्टी की नई गाइडलाइन को लेकर काम चल रहा है। इस बीच खरीदार भी शहर की लोकेशंस पर प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने की सुगबुगाहट से रजिसि्ट्रयां करा रहे हैं। एक अप्रैल से नए रेट लागू होंगे] जिससे रजिस्ट्री कराना महंगा पड़ जाएगा। शहर के आईएसबीटी, गोविंदुपरा और परी बाजार स्थित पंजीयन दफ्तरों में भीड़ बढ़ गई है।
अब तक आम दिनों में जहां 100 से 150 रजिसि्ट्रयां हो रहीं थी, वहीं अब इनकी संख्या 200 से अधिक हो गई है। नई कलेक्टर गाइडलाइन को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिसको लेकर अधिकारियों में चर्चा भी चल रही है। इस वजह से लोग वर्तमान दर पर ही रजिस्ट्री कराने के लिए पंजीयन कार्यालय पहुंच रहे हैं। सोमवार को पंजीयन दफ्तरों में प्रॉपर्टी के खरीदारों की भीड़ देखी गई।
बाहरी क्षेत्र में अधिक बढ़ोतरी
बैरागढ़ कलां से खजूरी और लांबाखेड़ा से बैरसिया रोड की तरफ हो रहे डेवलपमेंट, औद्योगिक विकास https://ojs.njhsciences.com/ को आधार बनाकर 10% तक जमीनों के रेट बढ़ाए जाएंगे। करोंद स्थित दो नए मार्केट और शहर की 14 लोकेशन पर 20% तक रेट बढ़ाए जाएंगे। नर्मदापुरम रोड, कोलार रोड, मिसरोद, जाटखेड़ी से लेकर अयोध्या बायपास तक मामूली वृद्धि प्रस्तावित की जा रही है।
रेट कम करने से बढ़ेगी बिक्री
रियल एस्टेट कारोबारी मनोज मीक का कहना है कि इस बार रेट बढ़ाने की जगह कम किए जाएं, इससे बाजार उठने में आसानी राजस्व बढ़ेगा और और सरकार को इसका लाभ भी चुनावों में मिल सकेगा। लेकिन टारगेट से बंधे पंजीयन अफसर कई लोकेशन पर रेट वृद्धि प्रस्तावित कर रहे हैं।