भोपाल। राजधानी की कॉलाेनियों में रात 11 बजे से दो बजे के बीच अंधेरे में कॉलोनियों के पार्क के झूले पर सफेद कपड़ों मेें झूलती और सड़क पर लाठी या लोहे की रॉड टेक-टेक कर चलती महिला से दहशत का माहौल है। लोगों में डर बैठ गया है, वे समझ रहे हैं उनकी कॉलोनी में चुड़ैलों या भूत ने डेरा डाल लिया है और डर के मारे घरों में घुसे रहने को मजबूर हैं। बच्चों और कॉलोनी की महिलाओं ने पार्कों में जाना छोड़ दिया है। लेिकन होशंगाबाद रोड की एक कॉलोनी विद्यानगर के ए सेक्टर में रहवासियों के घर में लगे कैमरों में इन महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, जिससे जाहिर होता है कि ये कोई भूत-चुड़ैल नहीं बल्कि एक गैंग है जो इन कॉलोनियों में घूम रही है और सूने मकानों को निशाना बना रही हैं।
इन महिलाओं के कारण विद्या नगर ए सेक्टर में रहवासियों में दहशत है। रहवासियों ने बागसेवनिया थाने में इन महिलाओं के सीसीटीवी फुटेज देने के साथ शिकायत की है। वहीं कॉलोनी वासियों ने भी ऐसी गैंग से बचने की अपील करते हुए पोस्टर चस्पा किए हैं।
ऑफिस में की चोरी की कोशिश
कोलार के दानिश नगर में रहने वाले अवनीश माथुर का विद्या नगर ए सेक्टर में ऑफिस है। उनके ऑफिस में कुछ दिन पहले इन महिलाओं ने चोरी करने की कोशिश की थी। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे तो रात के समय यह महिलाएं उनके आफिस के पास घूमते हुए दिखाई दी। वह सफेद रंग की साड़ी पहनी थी और हाथ में लोहे की रॉड थी। इनमे साथ एक सफेद रंग का कुत्ता थी। अवनीश ने बताया कि मंगलवार को विद्या नगर में एक सूने मकान में फिर चोरी हो गई। अवनीश का कहना है कि चोरी की घटना को इन महिलाओं ने अंदाज दिया होगा।
कॉलोनी में कराएंगे गश्त
घटना की जानकारी आपसे मिली है। पुलिस की टीम रात में कॉलोनी में गश्त करेगी, जल्द ही संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। इन महिलाओं से डरने की जरूरत नहीं है। अगर यह कॉलोनी में फिर दिखाई दे तो पुलिस को सूचना दें।
रजनीश कश्यप एसीपी, मिसरोद
दो से तीन महिलाएं होती हैं साथ
होशंगाबाद रोड स्थित विद्या नगर ए सेक्टर में रहने वाले रहवासियों के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक महिला सफेद साड़ी पहने पार्क में रात के दो बजे झूला झूलते हुए दिखाई दे रही है। वहीं इनके साथ दो से तीन महिलाएं और होती है, जो हाथों में लोहे रॉड लेकर सड़कों में मारते हुए कॉलोनी के सूने मकानों में घुस जाती हैं। इसके आलवा फुटेज में महिलाएं एक घर से बैग में सामान ले जाते हुए दिख रही हैं।
कॉलोनी में लगाए संदिग्ध महिलाओं के पोस्टर
विद्या नगर ए सेक्टर में इन संदिग्ध महिलाओं के रात में घूमने से रहवासियों में दशहत का माहौल है। भूत जैसा पहनावा होने के कारण कॉलोनी के बच्चे बहुत डरे हुए हंै। डर के कारण उन्होंने पार्क में खेलना ही छोड़ दिया है। रहवासी प्रशांत सिंह और अभिषेक मिश्रा ने बताया कि यह महिलाएं रात 11 बजे से रात दो बजे के बीच कॉलोनी में घूमती हैं। यह सफेद, लाल और एक जैसी रंग की साड़ी पहनी होती है। भूत जैसा पहनावा होने के कारण यह लोगों को डराती हैं। इनमें हाथ में लोहे कर रॉड होती है। यह अपने आपको सुरक्षा गार्ड बताती हैं। इन महिलाओं से सतर्क रहने के लिए कॉलोनी में फोटो सहित इनके पोस्टर लगाए गए हैं।