भोपाल। जिला अभिभाषक संघ के 8 जनवरी को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए जिला अदालत परिसर में तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में जज और पुलिस अधिकारियों ने चुनाव अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। यह चुनाव जज और स्टेट बार कौंसिल के पर्यवेक्षकों की निगरानी में होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी रवींद्र तिवारी ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ अथवा स्टेट बार कौंसिल का आई कार्ड दिखाने के बाद ही मतदान स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। मतदान ओपन एरिया में किया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरें लगाए
मतदान के लिए 20 हजार स्काॅयर फीट का वाटर प्रूफ पण्डाल लगाया गया है। चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे अदालत परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला अभिभाषक संघ में लगभग 8 हजार 500 वकील पंजीकृत हैं, इसमें से 4 हजार 616 मतदाता वकील मत का प्रयोग कर सकेंगे। 100 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी रवींद्र तिवारी ने शनिवार को चुनाव अधिकारियों की बैठक चुनाव प्रक्रिया के संबंध में चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मीडिया प्रमुख जीके छिब्बर, मीडिया प्रभारी खालिद हफीज, चुनाव अधिकारी,मनीष द्विवेदी, ललित मिठवानी, रोहित श्रोती, रजनीश बरैया ,पुरुषोत्तम पंजवानी ,हाशिम अली,घनश्याम सोनी ,श्रीमती किरण साहू किशोर साहू , मंजू जैन सिंह , हेमंत वर्मा ,यश विघार्थी , सुनील सेवलानी शंकर प्रसाद शुक्ला, कपिल मेहरा, विपिन पण्डया , जतिन रोहित गुप्ता ,हेमंत पाल ,रविशंकर गुर्जर , रोशन कुमार राम गुर्जर और गौरव चौहान सहित अन्य चुनाव अधिकारी उपस्थित थे। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालयाध्यक्ष तथा कार्यकारिणी सदस्य के 30 पदों के लिए 96 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं।