भोपाल। नगर निगम का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। इस भवन में किसको जगह मिलेगी या आईएसबीटी में बैठना पड़ेगा, को लेकर प्लानिंग बनने लगी है। नए भवन में सभागार न बनने से इस माह होने वाली परिषद की बैठक आईएसबीटी में ही होगी। वहीं भवन में समग्र आईडी जैसे कई विभागों के लिए भी जगह नहीं है। इन सभी की व्यवस्था होने के बाद निगम द्वारा अपने हिस्से के आईएसबीटी भवन को किराए पर दिया जाएगा। वहीं, भवन के पीछे बस स्टैंड को भी नए सिरे से तैयार किया जाएगा।
नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के अनुसार नए भवन में सभागार न बनने से परिषद की बैठक इस माह आईएसबीटी में ही होगी। वहीं, निगम के समग्र आईडी जैसे अन्य विभाग के लिए भी नए भवन में अभी जगह नहीं है। अधिकारियों से कहा है कि नए भवन की आसपास सरकारी भूमि है, उसे लेकर अतिरिक्त निर्माण किया जाए। इससे परिषद सभागार और अन्य विभागों को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद आईएसबीटी के पूरे भवन को किराए पर देने की प्लानिंग है।
बस स्टैंड को अपडेट किया जाएगा
नगर निगम आईएसबीटी भवन के अपने हिस्से को किराए पर देने के बाद पीछे बने हुए बस स्टेंड को अपडेट किया जाएगा। इसमें यात्रियों के बैठने और उतरने की व्यवस्था में सुधार के साथ ही बारिश व धूप से बचाव की व्यवस्था रहेगी। निगम अध्यक्ष के अनुसार यहां की दुकानें बीडीए बेच चुका है। इसिलए पूरा भवन किराय पर नहीं दिया जा सकता।