भोपाल। निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सीएंडडी वेस्ट, भवन निर्माण सामग्री सड़कों पर फैलाने व निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नेट न लगाकर वायु गुणवत्ता एवं शहर की स्वच्छता को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की। शहर के सभी हिस्सों में की गई इस कार्रवाई के तहत ग्रीन नेट न लगाने के 67 प्रकरणों में 97 हजार 600 रुपए सहित कुल 102 प्रकरणों में 1 लाख 36 हजार 600 रुपए की राशि वसूल की। अमले ने वार्ड 66 में श्रीराम कालोनी के सीवेज टैंक की गंदगी बाहर फेंकने पर काॅलोनी के अध्यक्ष से 10 हजार रुपए का स्पॉट फाइन वसूला।
अमले ने इन मामलों में भी की कार्रवाई
सीवेज सफाई का कार्य रुकवाते हुए सफाई कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री भी जप्त की। निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने गुरूवार को विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में कचरा पृथक न रखने, खुले में मांस विक्रय, खुले स्थानों पर मूत्र विसर्जित करने, प्रतिबंधित पालीथीन का उपयोग करने सहित अन्य प्रकार के प्रकरणों में कार्रवाई की।