भोपाल हनी ट्रैप : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। भोपाल भेल का एक रिटायर्ड अफसर को पहले जालसाजों ने एक पार्टी में महिलाओं से मिलवाया, फिर अफसर को महिलाओं से नजदीकियां बढ़ाने को उकसाया। जब अफसर महिलाओं के जाल में फंस गया तो उसे एक होटल के कमरे में बुलाकर उसके कई अश्लील वीडियो बना लिए ओर उसे ब्लैक मेल किया गया।
पहले मुलाकात फिर फैलाया जाल
जालसाजों ने अफसर से ब्लैकमेल कर दो लाख की वसूली भी कर ली। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि महिलाओं के हुश्न के जाल में फंसने वाला अफसर भोपाल भेल में कार्यरत था। रिटायर्ड अफसर की स्क्रैप ठेकेदार शशांक वर्मा ने महिलाओं से एक पार्टी में मुलाकात कराई थी। बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने अफसर से महिलाओं के साथ मेलजोल बढ़ाने की बात कही थी, इतना ही नहीं उसने यह भी कहा की यह बात किसी को पता नहीं चलेगी। इसके बाद अफसर महिलाओं के हुश्न के जाल में फंस गया।
होटल में बनाया वीडियो
बताया जा रहा है कि महिलाओं से नजदीकियां बढ़ने के बाद महिलाओं ने अफसर को एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। महिलाओं ने अफसर को रशियन महिला से मिलने का झांसा दिया था। जिसके बाद अफसर होटल पहुंच गया। होटल में आरोपी महिलाओं ने अफसर का अश्लील वीडियो बना लिया और उसे धमकी देने लगी। आरोपी महिलाओं ने अफसर से कहा की उनके पास तुम्हारे कई अश्लील वीडियो है। हम इसे वायरल कर देंगे।
अफसर से ठगे 2 लाख
अफसर को धमकी देने के बाद आरोपी पैसे की मांग करने लगे। इतना ही नहीं आरोपियों ने अफसर को क्राइम ब्रांच के नाम से फोन भी किए और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। जिसके बाद डरे सहमे अफसर ने आरोपियों को दो लाख रूपये से अधिक की रकम दे दी, लेकिन इसके बाद भी आरोपी और पैसों की मांग करने लगे।
तंग आकर दर्ज कराया मामला
बताया जा रहा है कि अफसर ने बदनामी के डर से पुलिस थाने में शिकायत नहीं की थी, लेकिन जब आरोपी उसे ज्यादा परेशान करने लगे, उनकी पैसे की डिमांड बढ़ने लगी तो अफसर ने पुलिस को पूरी बात बताई। इसके बाद अफसर ने गोविंदपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।