भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र स्थित अरेरा कॉलोनी, भोजपुर क्लब में शनिवार शाम नारी शक्ति सम्मान के समापन में शामिल होने गई मिसेज सेंट्रल इंडिया नेहा तिवारी का क्राउन चोरी हो गया। दरअसल, जिस समय फोटो शूट चल रहा था उस समय उन्होंने अपना क्राउन उतारकर स्टेज के पास टेबल पर रख दिया था। करीब दस मिनट बाद वह टेबल के पास पहुंचीं तो क्राउन चोरी हो चुका था। उन्होंने हबीबगंज पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है। थाना प्रभारी अजय सोनी का कहना है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। क्लब और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार भोपाल निवासी नेहा तिवारी ने वर्ष 2023 में मिसेज सेंट्रल इंडिया का खिताब जीता था। उन्हें शनिवार शाम भोजपुर क्लब में आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह के समापन पर अतिथि के तौर पर बुलाया गया। स्टेज पर हो रहे फोटो शूट के दौरान उन्होंने अपना क्राउन उतारकर स्टेज के पास एक टेबल पर रख दिया। करीब दस मिनट बाद जब वह अपना क्राउन लेने पहुंचीं तो टेबल पर क्राउन नहीं मिला। काफी तलाश करने के बाद भी जब क्राउन नहीं मिला तो रविवार दोपहर नेहा तिवारी हबीबगंज थाने पहुंची और शिकायती आवेदन दिया।
इंटरनेशनल प्रतियोगिता में होना है शामिल
मिसेज सेंट्रल इंडिया नेहा तिवारी को अगले सप्ताह कोरिया में होने वाली इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल होना है। नियमानुसार वह बिना क्राउन (ताज) के इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में शामिल नहीं हो सकेंगी। थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने बताया कि फोटाे शूट का कार्यक्रम भोजपुर क्लब की पहली मंजिल पर आयोजित किया गया। वहां महापौर समेत अन्य महिलाएं भी थीं। भोजपुर क्लब में लगे तमाम सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल लिए गए हैं, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध नजर नहीं आ रहा है। प्रथम तल के जिस हिस्से में फोटो शूट चल रहा था, वहां कैमरे नहीं लगे हैं। वहां से कई लोग अपने साथ बैग लिए हुए तो कई लोग खाली हाथ आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। भोजपुर क्लब के बाहर भी कैमरों के फुटेज देखे जा रहा हैं।