Bharti Singh Gets Relief: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने इन दोनों सेलेब्रिटी की जमानत रद्द करने की याचिका डाली थी, लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। इससे भारती सिंह और हर्ष के लिए यह अच्छी खबर है। वीवी पाटिल, इस केस के स्पेशल जज ने एनसीबी की याचिका को खारिज करने का फैसला किया था। कोर्ट ने इस मामले में यह कहा है कि कोई ऐसी शिकायत सामने नहीं आई है जो इसका समर्थन करती हो कि भारती और हर्ष ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया हो या कानून के काम में हस्तक्षेप किया हो। इसलिए उनकी जमानत रद्द नहीं की जा सकती है।
साल 2020 में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर से गांजा बरामद किया गया था। इसके बाद नवंबर महीने में एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। उन पर एक आरोप लगाया गया था कि उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा मिला था। इस घटना के दौरान ड्रग्स की छानबीन के दौरान ग्लैमर इंडस्ट्री के कई नामों पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई थी। यह मामला सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आया था, जिसके बाद एनसीबी इस मामले को गंभीरता से ले रही थी। इस मामले में रिया चक्रवर्ती से लेकर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान तक कई बड़े नाम शामिल हुए थे।
Read More:ODISHA TRAIN ACCIDENT में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और उनकी टीम करेगी पीड़ित परिवारों को करेगी मदद