MPPSC SET 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एमपी स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके तहत उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन 21 मार्च से कर सकते है। तो वही आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2024 निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे आधिकारिक साइट mppsc.mp.gov.in पर विजिट कर सकते है। इसके साथ ही आवेदन सुधार विंडो 27 मार्च से 22 अप्रैल, 2024 तक खुली रहेगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट साल में दो बार आयोजित की जाती है। ऐसे में जो उम्मीदवार शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है वे जल्द ही आधिकारिक साइट पर विजिट कर तुरंत मौके का फायदा उठाए।
कौन कर सकता है अप्लाई?
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर पास या स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले अभ्यर्थी राज्य पात्रता परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 55 फीसदी और राज्य से एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को 50 फीसदी नबंरों के साथ स्नातकोत्तर में पास होना चाहिए.
आवेदन फीस –
एमपी के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 250 है. अन्य श्रेणियों और उन उम्मीदवारों के लिए जो मध्य प्रदेश राज्य के बाहर के हैं उनके लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपए हैं. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
कुल 20 विषयों के लिए होगी परीक्षा
आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक, परीक्षा कुल 20 विषयों के लिए होगी। इसमें रसायन, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, गृहविज्ञान, विधि, पुस्तकालय व सूचना विज्ञान, जीव विज्ञान, गणितीय विज्ञान, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, भौतिक विज्ञान, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाज शास्त्र व योगा शामिल होंगे।
MPPSC SET 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की शुरूआत- 21 मार्च, 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 अप्रैल, 2024
सुधार विंडो- 27 मार्च से 22 अप्रैल, 2024