Ali Baba: Dastaan-E-Kabul: Sony SAB पर टेलीकास्ट होने वाला शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के मेकर्स की हालात अभी खराब चल रहे हैं. क्योंकि इस शो की लीड स्टार तुनिशा शर्मा ने आत्महत्या कर ली है, और उनके आरोप में शीजान पूछताछ के लिए पुलिस कस्टडी में हैं. इस पर यह भी बोला जा रहा कि शो बंद नहीं होगा. शीजान खान की जगह अभिषेक निगम को दिया जा रहा है.
READ MORE: BHIM UPI और RUPAY CARD से ट्रांजैक्शन पर मिलेगा इंसेंटिव, केंद्र सरकार ने लगाया मुहर
अभिषेक निगम के जगह शीजान को किया रिप्लेस:
'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के बोर्ड पर अभिषेक निगम हैं और वह जल्द ही प्रोमो शूट करेंगे. कहानी फिलहाल एक नकाबपोश शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है और पता चलेगा कि वह कोई और नहीं बल्कि अभिषेक है. वहीं बात करें तुनिषा शर्मा के किरदार की तो अभी उनके बारे में फैसला लेना बाकी है. बीते दिनों तुनिषा शर्मा के कैरेक्टर रिप्लेस नहीं करेंगे. कहा जा रहा कि शो में एक नया ट्रैक लाया जाएगा, जिसमें वे किसी एक्टर को नया कैरेक्टर निभाने के लिए कास्ट करेंगे.
READ MORE: मिस DIVITA RAI ने MISS UNIVERSE 71वें एडिशन के लिए 'सोने की चिड़िया' को नेशनल कॉस्टयूम के रूप में किया पेश
latest news video यहां देखें: