भोपाल : मध्य प्रदेश सहित देशभर में बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। ऐसे में अब सत्र 2024 - 2025 के लिए एडमिशन शुरू हो गए है। जो छात्र और छात्राएं बीएड में प्रवेश लेने चाहते है, उनके लिए खुशखबरी है। बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के नौ शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में बीएड की 677 सीट पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो स्टूडेंट इस कोर्स में एडमिशन लेने चाहते है वे 30 जून तक आवेदन कर सकते है।बता दें कि ये भर्ती ई-प्रवेश के द्वारा होगी।
रिजर्व बीएड की सीटों पर अब छात्रों को मिलेगा प्रवेश
शासकीय शिक्षा संस्थानो में शिक्षकों के लिए रिजर्व बीएड की सीटों पर अब छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा। प्रदेश के संस्थानों की आधी सीटों को सीधे छात्रों के लिए खोल दिया गया है। अब तक इन सीटों पर केवल विभागीय शिक्षकों को ही प्रवेश दिया जाता था। अब छात्र इन सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस निर्णय से शहर में इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीस इन एजूकेशन, स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एजूकेशन और कॉलेज ऑफ़ टीचर एजूकेशन जैसे संस्थानों से बीएड करने का मौका मिल सकेगा। बता दें कि इन महाविद्यालयों में प्रवेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार और उच्च शिक्षा विभाग की ई-प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार दिया जाएगा।
इन महाविद्यालयों में मिलेगा प्रवेश
यह राज्य शिक्षा केंद्र के माध्यम से संचालित होते हैं। इसके अनुसार भोपाल के प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान (आईएएसई) में 60 सीट, जबलपुर के प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान जबलपुर में 107 सीट, देवास के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय (सीटीई) में 75 सीट, उज्जैन के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 85 सीट, खंडवा के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 75 सीट, रीवा के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 75 सीट, छतरपुर के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 75 सीट, ग्वालियर के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 75 सीट और जबलपुर के शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में 50 सीट सहित 677 सीट उपलब्ध हैं।