उज्जैन :साउथ के सुपर स्टार यश सोमवार सुबह बाबा महाकाल के दर में पहुंचे और पूजा अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद लिया। यश अपने दोस्तों के साथ देर रात उज्जैन पहुंचे और तड़के होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुए। इस दौरान यश पूरी तरह से बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आये। बाबा के दर्शन कर एक्टर ने कहा कि "बहुत आत्मिक शांति और खुशी मिली, जैसा अनुभव यहां होता है, वैसा कहीं और नहीं।
मंदिर समिति ने किया सम्मानित
एक्टर ने आगे कहा कि सभी को महादेव के दर्शन के लिए आना चाहिए। यहां की पॉजिटिव एनर्जी अलग ही है. भक्त जो चाहता है, उसे यहां मिल जाता है. भगवान महाकाल की कृपा सब पर बनी रहे। बता दें कि भस्म आरती के दौरान यश ने पारंपरिक वस्त्र धारण किये हुए थे। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे है। यश करीब दो घंटे तक मंदिर में रहे और फिर रवाना हो गए। इधर, पूजा के बाद मंदिर के पुजारी आकाश पुजारी ने एक्टर का सम्मान भी किया।