इंदौर : बॉलीवुड एक्टर राज कुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘श्रीकांत’ के प्रमोशन में व्यस्त है। एक्टर लगातार अलग अलग शेहरो में जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। इस कड़ी में आज एक्टर मध्य प्रदेश की राजधानी इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने पोहे (Poha) और जलेबी का लुफ्त उठाया और इंदौरी व्यंजनों की जमकर तरफ की। इस दौरान उन्होंने शहर के स्वच्छता की तारीफ करते हुए कहा कि सफाई देखकर काफी खुशी मिलती है।
‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमा घरों में होगी रिलीज़
बता दें कि राजकुमार की फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने जा रही है। ऐसे में एक्टर लागतार प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी कड़ी में राज कुमार राव इंदौर पहुंचे और स्ट्रीट फ़ूड का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि इंदौर का फूड बहुत ही अमेजिंग है। इंदौर देश में सफाई में नंबर वन है यहां की सफाई देखकर काफी खुशी मिलती है। राजकुमार ने कहा कि फिल्मों की शूटिंग करने के लिए मैं कई बार इंदौर आ चुका हूं। लेकिन आज फिल्म ‘श्रीकांत’ के प्रमोशन के लिए आया हूँ।
नेत्रहीन बिजनेसमैन की कहानी पर आधरित है फिल्म
इस फिल्म में राजकुमार राव नेत्रहीन बिजनेसमैन श्रीकांत बोला का किरदार निभा रहे हैं, जिनके सपनों के बीच उनकी ये कमी बाधा नहीं बन सकी। शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में माहिर श्रीकांत के हाइयर स्टडीज़ के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। जहां भारत में उन्हें साइंस तक की पढ़ाी की अनुमति नहीं थी वहीं दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटी ने उन्हें अपने यहां पढ़ने के लिए बुलाया। श्रीकांत ने अपने दम पर दुनिया के सामने वो पहचान बनाई, जो अच्छे-अच्छे लोग नहीं कर पाते हैं।