MP Tirth Darshan Yojana 2026: अनुपपुर : मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अभी तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु देशभर के कई तीर्थ स्थलों के दर्शन कर चुके है। इसी कड़ी में 21 जनवरी को मध्य प्रदेश के विभिन जिलों से करीब 800 श्रद्धालु द्वारकाधीश और सोमनाथ तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुए। जिनके अंदर यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। यह यात्रा निशुल्क करवाई जा रही है। जिसका पूरा खर्च सरकार देगी।
यात्रा में अनूपपुर ,शहडोल, उमरिया एवं डिंडोरी के लोग हुए शामिल
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 21 जनवरी की रात अनूपपुर जंक्शन से 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को भारत गौरव ट्रेन से द्वारकाधीश और सोमनाथ के लिए रवाना किया गया। जिसमे से 200 श्रद्धालुओं को द्वारकाधीश और 600 को सोमनाथ के दर्शन करवाए जायेंगे। इस यात्रा में अनूपपुर ,शहडोल, उमरिया एवं डिंडोरी जिले के लोग शामिल हुए।
यात्रा 21 से 27 जनवरी तक चलेगी
यह यात्रा 21 से 27 जनवरी तक चलेगी। जहां यात्रियों को प्रदेश सरकार द्वारा ट्रेन से यात्रा, ठहरने की व्यवस्था, भोजन, सुरक्षा, चिकित्सा सहायता और स्थानीय दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। बता दें कि मध्यप्रदेश शासन ने जून 2012 में इस योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना में प्रदेश के वरिष्ठ नागरिको को देश के चिन्हित तीर्थ स्थल की नि:शुल्क यात्रा कराई जाती है।