डबरा : मध्य प्रदेश के डबरा से एक बच्ची के जिंदा जलने की खराब सामने आ रही है। बच्ची के माता पिता उसे सुलाकर काम पर गए थे। दंपति जब वापस लौटे तो झोपड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी। जिसकी जानकारी पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्ज़ा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले में आगे की जांच शुरू की।
आग लगने की वजह अज्ञात
यह घटना डबरा में भितरवार की आदिवासी कॉलोनी गाजना में बुधवार रात करीब 11 बजे की है। जहां झोपडी में आग लगने की वजह से अरविंद आदिवासी की 5 साल की बेटी सुहानी आदिवासी की मौत हो गई। हादसे के वक़्त माता पिता ईंट के भट्टे पर गए थे और बच्ची घर में अकेली थी। खोपड़ी में आग किसी वजह से लगी अभी इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस - प्रशासन की टीम घटना की जांच कर रहे है। यह पूरा मामला बैलगडा थाना क्षेत्र के आदिवासी का डेरा बाजना का है।