भोपाल ; मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से मुस्लिम समाज के भव्य धार्मिक आयोजन तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत हो गई है। इस साल इज्तिमा का आयोजन 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक किया गया है। जिसमे हर साल की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में लोगों के शामिल होने का अनुमान है। 74वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार भी पाकिस्तान को छोड़कर देश-विदेश से जमातें शामिल होने के लिए पहुंच गए है। लगातार चार दिन चलने वाले इज्तिमा में सुबह से देर रात तक मुस्लिम धर्मगुरु अलग-अलग विषयों पर जमातों को संदेश दे रहे हैं। इस बड़े आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है।
हिंदुस्तान में इज्तिमा सिर्फ भोपाल में होता है
आपको बता दें कि हिंदुस्तान में इज्तिमा सिर्फ भोपाल में ही होता है। आमतौर पर नवंबर माह में आयोजित होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन इस बार विधानसभा चुनावों के चलते दिसंबर माह में आयोजित किया गया है। जिसका समापन 11 दिसंबर को सामूहिक दुआ के साथ होगा। इज्तिमा में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान, कजाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया, जकार्ता, बंगलादेश, अमेरिका, रूस आदि देशों की जमातें पहुंच चुके है।
350 एकड़ में किया जाएगा इज्तिमा का आयोजन
भोपाल के ईंटखेड़ी में इज्तिमा का आयोजन करीब 350 एकड़ में किया गया है । इसमें जमातों के लिए टेंट और पार्किंग की व्यवस्था की गई है । जिसमे 17 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन, साढ़े चार हजार टॉयलेट और 17 हजार लोगों के एकसाथ वजू करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जमीन के समतलीकरण और टेंट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इज्तिमा आयेाजन स्थल के पास लगने वाला मेला में भी इस बार दो किलोमीटर दूर लगाया जाएगा। बता दें कि दुनिया भर में सिर्फ 3 देशों भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में इज्तिमा का आयोजन होता है।