भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक 13 वर्षीय छात्रा ने पिता की डाट से नजर होकर आत्महत्या कर ली। मृतक सातवीं कक्षा की छात्रा थी। जिसकी समाजशास्त्र की कॉपी घुम होने से पिता ने डांटा तो छात्रा ने कवर्ड के हैंडल पर फंदा टांग कर फांसी लगा ली। इतने ही नहीं छात्रा ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमे उसने कहा कि डोनेट माय बॉडी टू एनीवन हू नीड्स ईट। बेटी की मौत से परिवार में जहां मातम पसरा हुआ है। तो वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले में आगे की जांच शुरू की।
कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के ग्लोबल पार्क सिटी का मामला
यह पूरा मामला कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के ग्लोबल पार्क सिटी का है। जहां 13 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार छात्रा की कॉपी गुम हो गई थी। तो पिता ने उसे डाट दिया। जिससे आहट होकर छात्रा ने यह खौफनाक कदम उठाया। इतना ही नहीं छात्रा ने मरने से पहले दो सुसाइड नोट लिखा। पहला नोट टिशू पेपर पर लिखा, जिसमे उसने बॉडी पार्ट डोनेट करने की बात लिखी। तो वही दूसरा सुसाइड नोट कॉपी में लिखा। जिसमे उसने कहा कि अब मेरा रूम और कंप्यूटर समेत सारा सामान दोनों छोटे भाइयों का हो जाएगा।
बेल्ट और दुपट्टे से बनाया फंदा
इधर, घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि छात्रा ने ड्रेस के बेल्ट और दुपट्टे से फंदा बनाकर कवर्ड के हैंडल पर बंधा और फांसी लगा ली। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।