रिपोर्टर - गौरव श्रीवास्तव
कांकेर। जिले में भालुओं का रिहायशी इलाके में आना आम बात हो चुकी है। रोजाना जंगली भालू अपने झुण्ड के साथ खाने पीने की चीजों के लिए गांव का रुख करते हैं। कुछ दिनों पहले कांकेर जिले के न्यायालय परिसर में भालू घुस आने से हड़कंप मच गया था। वहीं अब जिले के नरहरपुर वन परिक्षेत्र स्थित अमोड़ा गांव में राशन दुकान का दरवाजा तोड़कर दो भालू घुस आये। राशन दूकान में दाखिल होकर भालुओं ने खाने पीने की चीजें तलाश की।
भालुओं के गांव में घुसने की जानकारी होने के बाद ग्रामीण भी बड़ी संख्या में भालू देखने के लिए पहुंच गए। रात्रि में इस प्रकार भालुओं के आने से गांव के कई कुत्तों ने भी भालुओं को घेर लिया था बाद में ग्रामीणों द्वारा भालूओं को रिहायशी इलाकों से दूर भगाया गया।