रायपुर: जिला कलेक्टोरेट में बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन एवं बगैर सीट बेल्ट लगाए चारपहिया वाहन को प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस प्रतिबंध का पालन कराने के लिए कलेक्टोरेट के मुख्य गेट पास ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की हर दिन ड्यूटी भी लगाई गई है, लेकिन इस ड्यूटी के दौरान स्वयं ट्रैफिक पुलिस कर्मी ही नियम को तोड़ रहे हैं।
लोगों से पुलिस कर्मी उलझें:
पुलिस कर्मी बगैर हेलमेट लगाए अपने दोपहिया वाहन से कलेक्टोरेट में प्रवेश कर रहे हैं,वहीं दूसरे पुलिस कर्मियों को भी एंट्री दे रहे हैं। यही नहीं, कई परिचित एवं पहचान वाले लोगों को भी एंट्री दी जा रही है। इस दौरान ऐसे कई लोगों से पुलिस कर्मी उलझ भी रहे हैं, जो दूसरों को बगैर हेलमेट पहने वाहन चालक को अंदर जाते देखकर उनसे पूछ रहे हैं कि उन लोगों को अंदर जाने क्यों दिया।
कलेक्टर के आदेश की अवहेलना:
कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश हैं कि कलेक्टोरेट परिसर में हेलमेट पहने और सीट बेल्ट लगाए वाहन को ही एंट्री दी जाए, लेकिन गेट पर बैठे पुलिस कर्मी भेदभाव करते हुए एवं मनमाने रूप से अपने परिचित एवं चेहरा देखकर लोगों को बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए प्रवेश दे रहे हैं। इस तरह ट्रैफिक पुलिस कर्मी ही कलेक्टर के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं।
परिचित व चेहरा देखकर जाने दे रहे:
कलेक्टोरेट गेट के पास बैठे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा हर दिन यहां कई दोपहिया वाहन चालकों के साथ उलझ रहे हैं। सोमवार को यहां तैनात ट्रैफिक कर्मी द्वारा बगैर हेलमेट लगाए लोगों को रोककर उन्हें मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन पार्क करने के लिए कहा जा रहा था। इस दौरान कुछ वाहन चालकों के साथ पुलिस कर्मियों ने कलेक्टर के आदेश का हवाला तथा अपनी वर्दी का धौंस दिखाकर उनसे उलझ भी गए, लेकिन इसी बीच कुछ ट्रैफिक पुलिस के अलावा अन्य कुछ लोग बगैर हेलमेट के कलेक्टोरेट परिसर में प्रवेश कर गए। इन्हें रोकने का प्रयास भी नहीं किया गया। इस बात पर एक वाहन चालक ने ट्रैफिक कर्मी से पूछा भी कि उन लोगों को बगैर हेलमेट जाने क्यों दिया, इस पर वह अपनी वर्दी का धौंस दिखाने लगा और कहा कि तुम अपना काम करो, मुझे मत सिखाओ क्या करना है।