Threatening man arrested : उत्तरप्रदेश के मथुरा में प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को कुछ दिनों पहले धमकी भरा ख़त मिला था। धमकी भेजने वाले आरोपी व्यक्ति सुरेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कथावाचक से 1 करोड़ रूपये की मांग की थी। धमकी भेजने वाला आरोपी फरीदाबाद के वल्लभगढ का रहने वाला है । और बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया है की आरोपी ने अपने बच्चे के इलाज के लिए डेढ़ लाख रूपये का कर्ज लिया हुआ था।
READ MORE : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, बीते 24 घंटों में 14 लोगों ने गंवाई जान
और योजना बनाई थी की अनिरुद्धाचार्य से जो पैसे मिलेंगे उससे वह कर्जा चूका देगा और बाकी के पैसें से उसकी गरीबी दूर हो जाएगी। सुरेन्द्र ने बताया की वह कुछ दिनों पहले अपने बेटे को निमोनिया होने पर कुछ लोगों से पैसे उधार लिया हुआ थे। जिसके बाद लोग रोज-रोज उधारी का पैसा मांगने उसके घर पर आने लगे थे । घर में उसकी पत्नी से भी उसका विवाद हुआ करता था। और इन सब के चलते उसने अपनी नौकरी से भी हाथ धो दिया था। सभी कारणों से परेशान होकर वह वृन्दावन के मथुरा प्रेम मंदिर चले गया था। और पिछले कुछ दिनों से वही रह रहा था। तभी एक दिन उसका पर्स भी चोरी हो गया और उसके पास खाने के पैसे भी नही बचे थे। तब वह प्रेम मंदिर में रहता था और वहीं खाना खाता था। इन सब के बीच उसने धमकी भरा लेटर आश्रम में रख दिया था जिसका CCTV फूटेज पुलिस के हाथों लगी थी। और आरोपी पकड़ा गया।
watch latest news video: