increasing cases of corona : कोरोना ने एक बार फिर रफ़्तार पकड़ ली है। और बड़ी तेजी से मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है । बीते 24 घंटों में पुरे देश कोरोना से लगभग 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
READ MORE : तडके सुबह बिहार के सिमांचल जिलों में महसूस किये गए भूकंप के झटके, 4.3 मापी गई रिक्टर पैमाने पर तीव्रता
बीते कुछ घन्टों में 7,830 नए कोरोना के मामले सामने आए है। और कुछ लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में ल्करिब ७ महीने बाद कोरोना के मामले साढ़े सात हजार के पार आए है। और अब देश में एक्टिव केस की संख्या केस 40, 215 हो गए हैं। इससे पहले 23 सितंबर को देश में 41,818 लोगों का इलाज चल रहा था।
watch latest news video: