रायपुर: हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के पास कोर्ट में आज पेश होने का अंतिम दिन है. दरअसल तोमर बंधुओं के खिलाफ कोर्ट ने उद्घोषणा जारी की थी, जिसमें कोर्ट ने वीरेंद्र और रोहित तोमर को 18 अगस्त तक कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए थे. ऐसे में आरोपियों के कोर्ट में हाजिर होने का आज आखिरी मौका है.
तोमर बंधुओं पर कस सकता है शिकंजा:
वहीं कोर्ट में पेश नहीं होने पर संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई हो सकती है, और सूदखोर आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का पुलिस ने इनाम घोषित किया है. बता दें कि पुलिस इन दोनों आरोपियों का लंबे समय से पता करने में लगी है. ऐसे में कहा जा रहा है कि, हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर आज शिकंजा कस सकता हैं . कोर्ट ने रूबी उर्फ वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर को 18 अगस्त तक पेश होने की मोहलत दी थी.
पुलिस देगी अचल संपत्तियों की जानकारी:
पुलिस आज कोर्ट को आरोपियों की अचल संपत्तियों की जानकारी देगी. जिसके लिए पुलिस ने संपत्तियों की सूची तैयार कर ली है. विभगा की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर, धरसीवा, अभनपुर, महासमुंद समेत कई स्थानों पर अचल संपत्ति तैयार की है. वीरेंद्र,रोहित, सुब्रा तोमर, सुशीला तोमर,दिव्यांश तोमर,शुभकामना वेंचर के नाम से अचल संपत्तियां है. इस अचल संपत्तियों की कोर्ट कुर्की कर सकती है.