TCS Share Price : टाटा ग्रुप के आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर में मंगलवार को अछि तेजी देखने को मिली. कंपनी के शेयर में ऑल टाइम हाई लेवल पर दिखा. इसके शेयर पर 4 फीसदी से अधिक के उछाल के साथ 4149.75 रुपये पर चला गया. जो बीएसई पर 3.94 फीसदी या 156 रुपये की बढ़त के साथ 4129 रुपये पर बंद हुआ। इस बढ़ोतरी के साथ ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 15 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार गया है।
यूरोप असिस्टेंस के साथ की डील:
TCS Share Price: सोमवार को, टीसीएस ने घोषणा की कि उसने वैश्विक सहायता और यात्रा बीमा प्रदाता यूरोप हेल्प के साथ एक बहु-वर्षीय डील जीती है। इसके बाद आज शेयरों में अच्छी खासी खरीदारी देखने को मिली है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) यूरोप असिस्टेंस के सहयोग से एंड-टू-एंड एंटरप्राइज आईटी एप्लीकेशन सेवाएं प्रदान करेगी और पूरे यूरोप में अपने डिलीवरी सेंटर विकसित करेगी।