Madhya Pradesh: रतलाम जिले के ढोढर में बीती रात गैस एजेंसी संचालक ने अपनी ही गैस एजेंसी के गोदाम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने दो-तीन वीडियो बनाए जिसमें उसने खुदकुशी का कारण ब्लैकमैल करना और ब्लैकमैल करने वालों के नाम दोहराते हुए उन पर कार्रवाई की बात कही।
ढोढर चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राकेश मेहरा ने बताया सोमवार की रात करीब 11 बजे की यह घटना है। ढोढर निवासी 26 वर्षीय रवि पिता जगदीश परमार ने अपने ही गैस गोदाम में फंदा लगा लिया। उसने अपने सुसाइड नोट में गांव के पुवन सोलंकी, रितेश सोलंकी का नाम लिखते हुए कहा कि इनकी वजह से वह आत्महत्या कर रहा है।
इन लोग ने अब तक ब्लैकमैल करते हुए 20 से 25 लाख रुपए ले लिए है। अब और राशि मांग रहे हैं जो मैं देने की स्थिति में नहीं हूं। इन लोगों की ब्लैकमैलिंग से काफी परेशान हो चुका हूं और आत्महत्या कर रहा हूं। ढोढर चौकी प्रभारी के अनुसार सुसाइड नोट, वीडियो जब्त कर लिए हैं। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में लिया है। बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
read more : ट्रेनिंग के बाद 9 DSP को दी गई नवीन पदस्थापना, सभी अधिकारी बस्तर संभाग में किये गए पदस्थ