रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ी संख्या में ट्रांसफर हुआ है. दरअसल राजधानी के विभिन्न थानों में लंबे समय से जमे सहायक उप निरीक्षकों को भी बदला गया है. इस लिस्ट में एसएसपी रायपुर ने 62 सहायक उप निरीक्षकों के थाने बदले हैं. ये आदेश एसएसपी रायपुर के द्वारा जारी किया गया है.
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी:
वहीं रायपुर एसएसपी के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक राजधानी के उप निरीक्षकों को एसएसपी ने नई पदस्थापना दी है जिसमें से 15 उप निरीक्षक किए गए इधर से उधर किया है, और चौकी प्रभारी को भी हटाया गया है, और सिलतरा और सिलयारी चौकी की भी जिम्मेदारी नए प्रभारी को दी गई है.


