रायपुर: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में आज सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में भी बारिश सिलसिला जारी है. वहीं अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा अलग-अलग जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
वहीं दूसरी ओर मनसून अब पूरे छत्तीसगढ़ में जोर पर है, ऐसे में आज से मानसूनी गतिविधि बढ़ने आसार है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. साथ ही कुछ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के साथ गरज-चमक हो सकती है.
मध्य छत्तीसगढ़ में भारी के आसार:
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई है. इसके अलावा बलरामपुर सहित जिले में एक-दो स्थानों में इस बीच भारी दर्ज की गई है, वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान 19.7 डिग्री राजनांदगांव में और सबसे ज्यादा तापमान 31 डिग्री पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया. सूत्रों की माने तो मध्य छत्तीसगढ़ भारी वर्षा का मुख्य क्षेत्र रह सकता है. जिससे यहां के अधिकांश हिस्सों में अति भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है.