रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में रक्षाबंधन त्योहार के जरिए वोट चोरी के आरोप वाली सियासत शुरू हो गई है. दरअसल छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने BJP और ECI का हाथ मिलाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसते हुए X में पोस्ट क लिखा कि वोट चोरी का बंधन है, जिस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पोस्ट पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने पलटवार किया है उन्होंने झा ने लिखा कि, कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडलर्स अब किसी भी आतंकी हैंडलर्स से अधिक खतरनाक होते जा रहे हैं.
मीडिया सलाहकार पंकज झा का पलटवार:
किसी न किसी बहाने भारतीय त्यौहारों का उपहास करना, सनातन को नीचा दिखाना, कभी कैंसर तो एड्स आदि कहना इनकी सोची-समझी साजिश है. अब एनआईए या अन्य सक्षम एजेंसियों को पड़ताल करना होगा कि आखिर कौन लोग हैं जो आज कांग्रेस का सोशल मीडिया चला रहे है.
भारतीय त्यौहारों का उपहास करना सोची-समझी साजिश:
इसके आगे उन्होंने कहा कि, अब कोई मामूली विषय या राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तक सीमित नहीं रह गयी है कांग्रेस। इसके सोशल मीडिया हैंडलर्स अब किसी भी आतंकी हैंडलर्स से अधिक खतरनाक होते जा रहे हैं. किसी न किसी बहाने भारतीय त्यौहारों का उपहास करना, सनातन को नीचा दिखाना, कभी कैंसर तो एड्स आदि कहना इनकी सोची-समझी साजिश है।अब एनआईए या अन्य सक्षम एजेंसियों को पड़ताल करना होगा कि आखिर कौन लोग हैं जो आज कांग्रेस का सोश्यल मीडिया चला रहे हैं.


