रायपुर: केंद्र सरकार ने उचित मूल्य दुकानों के कार्ड सदस्यों को ई-केवाइसी कराने के लिए अंतिम तारीख 30 जून तय की है। इस तारीख तक केवाईसी नहीं कराने वाले सदस्यों के नाम ऑनलाइन सिस्टम में ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगे, क्योंकि केवाईसी की अंतिम तारीख आगे बढ़ाने संबंधी अभी तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है। इधर अगर केवाइसी कराने की तारीख आगे नहीं बढ़ती है, तो छत्तीसगढ़ में भी 30 लाख से ज्यादा सदस्यों के नाम ब्लॉक हो जाएंगे, जिसके बाद उन्हें दुकानों से राशन भी नहीं मिल पाएगा।
81 लाख से अधिक राशन कार्ड जारी:
8163666 राशन कार्ड जारी, इनमें 27361287 सदस्य पंजीकृत : प्रदेश में 81 लाख 63 हजार 666 राशन कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें पंजीकत सदस्यों जहां कहीं अधिकारी और कहीं कर्मचारी अनुपस्थित मिले। हालांकि इन दफ्तरों में उपस्थित ज्यादातर कर्मचारी ने अधिकारियों के फील्ड या मीटिंग में जाने की बात कही, वहीं कुछ कर्मचारी ऐसे मिले जो अपने व्यक्तिगत काम से घर गए हुए थे।inh-हरिभूमि टीम शुक्रवार को लंच टाइम के बाद अपरान्ह 3 बजे कलेक्टोरेट के विभिन्न विभागों के दफ्तरों में पहुंची। इस दौरान आदिवासी विकास विभाग, योजना एवं सांख्यिकी विभाग, अंत्यावसायी विभाग, आबकारी, खनिज, खाद्य, राजस्व, वित्त, डाकघर सहित अन्य विभागों के दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारियों की उपस्थिति की पड़ताल की।
पड़ताल में अधिकारी-कर्मचारी अनुपस्थिति पर भी मिली जानकारी:
इस पड़ताल के दौरान टीम ने ड्यूटी आने वाले तथा गायब रहे अधिकारी
एवं कर्मचारियों के बारे में दफ्तरों में उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ भी की। इस पूछताछ में आदिवासी विकास विभाग में अधिकारी नहीं मिले, वहीं कुछ कर्मचारी छुट्टी पर तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित मिले। अधिकारी के संबंध में पूछने पर
बताया गया कि वह किसी मीटिंग में गए हुए हैं। इसी प्रकार समग्र शिक्षा विभाग, योजना एवं सांख्यिकी तथा अंत्यावसायी विभाग में अधिकारी सहित सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।
डाक विभाग की एक कर्मचारी दो घंटे से गायब मिलीः
कलेक्टोरेट के आवक-जावक रूम के पीछे डाक पहुंचाने वाले विभाग की महिला कर्मचारी गायब मिली। पूछने पर पता चला कि गायब कर्मचारी मेनाज दो घंटे से दफ्तर से गायब है। वह बगैर अधिकारी को सूचना दिए व्यक्तिगत कारण से अपने घर गई हुई है, वहीं इस विभाग से लगे भाड़ा नियंत्रण संबंधी कक्ष में भी महिला ऑपरेटर गायब मिली। पूछने पर बताया गया कि वह छुट्टी पर है।
अंतिम तिथि बढ़ी नहीं:
विभाग के जारी निर्देश में कहा है कि ई-केवाईसी की समय-सीमा तय कर दी गई है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश में भी जल्द इसी प्रकार की कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है. जिन कार्ड सदस्यों ने अभी तक केवाईसी नहीं कराया है, उनके लिए यह 3 दिन अंतिम अवसर है।
रायपुर में 3.53 लाख सदस्यों ने नहीं कराया केवाईसी:
रायपुर जिले में भी अभी तक 3 लाख 53 हजार सदस्यों ने केवाईसी नहीं कराया है। जिले में कुल 6 लाख 45 हजार 628 कार्ड जारी किए गए हैं, इनमें पंजीकृत सदस्यों की संख्या 22 लाख 31 हजार 203 है। इस तरह लगभग 84.32 प्रतिशत सदस्यों का केवाईसी हो चुका है, वहीं करीब 15.87 प्रतिशत सदस्यों का केवाइसी लंबित है।
घर बैठे एप के माध्यम से सदस्य कर सकते हैं केवाईसी:
पात्र कोई भी सदस्य राशन लेने से वंचित नहीं हो, इसके लिए सरकार ने केवाइसी के लिए मोबाइल एप भी शुरू किया है, जिसका नाम मेरा ईकेवाइसी https://redes.unitepc.edu.bo/ राशन कार्ड है। इस एप को प्लेय स्टोर गुगल से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल का लोकेशन ऑन कर ऑप्शन में राज्य चुनना है, फिर आधार नंबर डालना है। ओटीपी आने पर नंबर और कैप्चा डिटेल डालकर फेस केवाइसी में क्लिक करना है। क्लिक करते ही केवाइसी हो जाएगा।
परेशानी से बचने 30 जून तक करा लें ईकेवाईसी:
सरकार ने ईकेवाईसी की अंतिम तारीख 30 जून तय की है। यह तारीख संभवतः आखरी हो सकती है, क्योंकि अभी तक तारीख बढ़ाने संबंधी कोई आदेश नहीं आया है। परेशानी से बचने तय तारीख तक करा ले केवाइसी। सदस्य मोबाइल एप से आसानी से घर बैठे कर सकते हैं केवाइसी।
इसलिए जरूरी है ईकेवाईसी:
ई-केवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें आधार से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से डिजिटल सत्यापन किया जाता है। इस प्रणाली के माध्यम से यह तय किया जाता है कि लाभार्थी वास्तविक, जीवित और पात्र है या नहीं। इसके जरिए फर्जी, मृत अथवा दोहरे राशन कार्ड धारकों की पहचान कर उन्हें सूची से बाहर किया जा सकता है।