रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर स्टेट जीएसटी विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। दरअसल इस बीच उपायुक्त और सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारियों के तबादले हुए। जिसमें 28 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक यह तबादला कार्य दक्षता ,प्रशासनिक संचालन की सुचारूता और विभागीय अनुशासन को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है।
इन अधिकारीयों को दी गई नई जिम्मेदारी:
इस सन्दर्भ में वहीं विभाग के द्वारा जारी किए गए दो अलग-अलग आदेशों में संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों और सहायक आयुक्त को नई जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा उन्हें पदस्थ भी किया गया है। वहीं इनमें से कुछ अधिकारियों को (राज्य कर) यानी संयुक्त आयुक्त के रूप में भी नई पोस्टिंग दी गई है। जबकि बाकियों को ऑडिट शाखा और राज्य कर अधिकारी (BIU)जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।
वाणिज्यिक कर विभाग का बड़ा एक्शन:
छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्यिक कर विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए राज्य भर के 28 वाणिज्यिक कर अधिकारियों का तबादला कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक लंबित प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में इन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इनके तबादले के लिए लंबे समय से किए आदेश जारी किए गए थे। जिससे इस कर व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सके। इसके साथ ही वाणिज्यिक कर विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अपनी नई पदस्थापना में सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करेंगे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)