LPG Cylinder Rate Down: नए महीने की शुरुआत हुए दो दिन हो गे हैं ऐसे में कई चीज़ों पर नियमों के मुताबिक रेट पर बदलाव किये गए हैं. इन्ही नियमों के मुताबिक घरेलू रसोई गैस के दाम भी सस्ता हो गया है. राजधानी दिल्ली से लेकर कई शहरों में सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता हो गया है। अब दिल्ली में सिलेंडर का दाम 1856.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा।
READ MORE: ईडी ने गलती से चार्जशीट में शामिल किया था इस नेता का नाम, अब ख़त लिखकर मांगी माफ़ी!