राष्ट्रीय जैवचिकित्सा जीनोमिक्स संस्थान (NIBMG) ने वर्ष 2026 के लिए प्रोजेक्ट आधारित भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रिसर्च साइंटिस्ट-II के एक पद पर योग्य उम्मीदवार की नियुक्ति की जाएगी। रिसर्च और जीनोमिक्स क्षेत्र में अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है।
बिना ऑनलाइन फॉर्म, ई-मेल से होगा आवेदन
इस भर्ती में उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं है। इच्छुक अभ्यर्थियों को केवल अपना अपडेटेड बायोडाटा (CV) ई-मेल के माध्यम से भेजना होगा।
आवेदन भेजने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026, शाम 5 बजे तय की गई है।
सीवी भेजने के लिए ई-मेल आईडी: amaitra.nibmg@gmail.com
योग्यता और अनुभव के आधार पर होगा चयन
रिसर्च साइंटिस्ट-II पद के लिए उम्मीदवार के पास निम्न योग्यताओं में से कोई एक होना आवश्यक है—संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ कम से कम 3 वर्ष का अनुभव, या पीएचडी डिग्री, या 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री के साथ 3 वर्ष का कार्य अनुभव। योग्यता और अनुभव के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
Microsoft Teams पर आयोजित होगा इंटरव्यू
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। यह इंटरव्यू Microsoft Teams के माध्यम से होगा। इंटरव्यू से जुड़ी तिथि और समय की जानकारी उम्मीदवारों को ई-मेल द्वारा दी जाएगी।
₹67,000 वेतन के साथ संविदा पर नियुक्ति
चयनित उम्मीदवार को इस पद पर ₹67,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा, साथ ही 10% HRA भी देय होगा। यह नियुक्ति संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) आधार पर होगी, जिसकी प्रारंभिक अवधि 1 वर्ष निर्धारित की गई है। कार्य प्रदर्शन और परियोजना की आवश्यकता के अनुसार अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है।