रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रव्यापी आंदोलन “मनरेगा बचाओ संग्राम” तैयारी शुरु कर दी है. ये आंदोलन आगामी 10 जनवरी से 26 फरवरी तक तक होगा. बता दें कि नए VB-GRAM-G कानून के खिलाफ कांग्रेस का ये बड़ा जन आंदोलन होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी आंदोलन लगभग 45 दिन तक चलने वाला है, जो पार्टी के द्वारा 10 जनवरी से 25 फरवरी तक किया जाएगा.
पंचायत स्तर पर चौपाल और जनसंपर्क अभियान:
कांग्रेस अभियान की शुरुआत 10 जनवरी को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस से करेगी. जिसके बाद जिला मुख्यालयों में 11 जनवरी को एक दिवसीय उपवास और प्रतीकात्मक विरोध करेंगे. जानकारी के मुताबिक 12 से 29 जनवरी तक पंचायत स्तर पर होगा चौपाल और जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. इस बीच मनरेगा श्रमिकों तक कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के पत्र पहुंचेंगे.
ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन:
इसके साथ ही 30 जनवरी को वार्ड और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन होगा. 31 जनवरी से 6 फरवरी तक कलेक्टर कार्यालयों पर “मनरेगा बचाओ धरना” करेंगे. इसके अलावा 7 से 15 फरवरी तक पीसीसी के नेतृत्व में विधानसभा का भी घेराव करेंगे,और आखिर में 16 से 25 फरवरी तक एआईसीसी की क्षेत्रीय रैलियों से इस आंदोलन का समापन होगा.