भोपाल। मध्यप्रदेश में तेज सर्दी और कोहरे का प्रकोप आज भी जारी है. प्रदेश में लगातार बढ़ते ठंड के चलते पारा 2 डिग्री पहुंच गया है. वहीं कोहरा और सर्द हवाओं ने जकड़ लिया है. बता दें कि इंदौर, रायसेन, ग्वालियर और नर्मदापुरम में आज भी स्कूलों की छुट्टी है. इसके साथ ही ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, और छतरपुर में विजिबिलिटी न के बराबर हैं.
इन जिलों में कोल्ड वेव चलने का अलर्ट:
सूत्रों के मुताबिक भोपाल, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, मुरैना, श्योपुर शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सीहोर, सागर, कटनी, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, मैहर में कोहरे का असर दिखा है. और भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर में कोल्ड वेव चलने का अलर्ट किया गया है.
भोपाल में पिछले 10 साल का टूटा रिकॉर्ड:
इसके साथ ही भोपाल -राजगढ़ में भी तीव्र शीतलहर चली है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राजगढ़ में सबसे कम 2 डिग्री, शहडोल के कल्याणपुर में 2.8 डिग्री, शाजापुर में 3.7 डिग्री, मंदसौर में 3.8 डिग्री रहा है.सीहोर में 3.9 डिग्री, रीवा में 4 डिग्री, खजुराहो में 4.4 डिग्री, उमरिया में 4.6 डिग्री और मंडला में 4.9 डिग्री पहुंच गया है.भोपाल में 3.8 डिग्री, इंदौर में 8.6 डिग्री, ग्वालियर में 7.3 डिग्री, उज्जैन और जबलपुर में तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज और भोपाल में पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.