इंदौर पानी कांड़: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों का मामला अभी थमा नहीं की शहर की कृष्णबाग कॉलोनी में दूषित पानी पीने से चार लोगों के बीमार होने की खबर समाने आई है। जानकारी के अुनसार कॉलोनी के एक परिवार का आरोप है कि घर में आ रहे गंदे पानी को पीने के बाद छोटे बच्चों समेत चार लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
एक ही परिवार के 4 लोग बीमार
मीडिया की खबरों के अनुसार कृष्णबाग कॉलोनी की रहने वाली एक महिला का कहना है कि पानी पीने के कुछ ही समय बाद घर के सदस्यों को उल्टियां और कमजोरी महसूस होने लगी। बीमार पड़ने वालों में डेढ़ साल की बच्ची, पांच साल की बच्ची, आठ महीने का शिशु और एक बुजुर्ग महिला शामिल हैं। परिजनों के अनुसार सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
निगम पर उठे सवाल
परिजनों का आरोप है कि जब इस समस्या को लेकर नगर निगम से शिकायत की गई, तो समाधान के बजाय कर्मचारियों ने सवाल-जवाब शुरू कर दिए। महिला का कहना है कि निगम कर्मियों ने यह पूछकर पल्ला झाड़ लिया कि क्या सिर्फ इसी घर में लोग बीमार हुए हैं, क्या बाकी लोगों को कोई परेशानी नहीं है। भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद भी यदि ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं, तो यह नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।
लोगों में डर का माहौल
कृष्णबाग कॉलोनी की एक दूसरी महिला ने बताया कि उनके घर में भी सास की तबीयत खराब हुई है और डॉक्टरों ने बीमारी की वजह दूषित पानी बताई है। उनका कहना है कि कॉलोनी में लगातार लोग बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन हेल्पलाइन पर बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।