भोपाल: मध्य प्रदेश में वर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही पुलिस प्रशासन में व्यापक स्तर पर बदलाव किया गया है। गृह विभाग द्वारा 6 जनवरी 2026 को जारी आदेश के तहत राज्य पुलिस सेवा के 64 डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सरकार का उद्देश्य फील्ड पुलिसिंग को मजबूत करना और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में तेजी लाना बताया जा रहा है।
ACP, SDOP, CSP और PHQ से जुड़े अधिकारी बदले
जारी आदेश के अनुसार तबादला सूची में एसीपी, एसडीओपी, सीएसपी और पुलिस मुख्यालय (PHQ) में पदस्थ अधिकारी शामिल हैं। सभी अधिकारियों की नई पदस्थापना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। इसे कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
शहरी और ग्रामीण जिलों पर समान फोकस
गृह विभाग ने तबादलों में बड़े शहरों के साथ-साथ ग्रामीण और सीमावर्ती जिलों को भी विशेष महत्व दिया है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, बालाघाट और सिवनी जैसे जिलों में अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं, जिससे स्थानीय स्तर पर बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित की जा सके।
कार्यवाहक डीएसपी को सौंपी गई मैदानी कमान
इस तबादला सूची में कार्यवाहक डीएसपी भी शामिल हैं, जिन्हें एसडीओपी और एसीपी जैसे अहम फील्ड पद दिए गए हैं। माना जा रहा है कि इस निर्णय से अपराध नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और साइबर अपराध से निपटने में पुलिस को मजबूती मिलेगी।
प्रमुख तबादलों पर एक नजर
इंदौर में एसीपी यातायात जोन-2 मनोज खत्री को उप पुलिस अधीक्षक पीटीआरआई भोपाल बनाया गया है।
एसीपी अपराध देवेंद्र सिंह धुर्वे को एसडीओपी सांवेर की जिम्मेदारी दी गई है।
भोपाल में सुभाष सिंह और उमाकांती आर्मो को साइबर मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।