नर्मदापुरम : मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक नाबालिग के साथ 3 लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। नाबालिग अपनी सहेली के साथ जंगल घूमने के लिए गई थी। जहां पर दरिंदो ने इस घटना को अंजाम दिया। नाबालिग का इलाज नर्मदापुरम जिला अस्पताल में जारी है। जहां उसका मेडिकल करवाया जा रहा है।
घटना नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा की
यह घटना नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा की है। जहां सहेली के भाई और उसके दो दोस्तों ने नाबालिग के साथ बारी बारी रेप किया। पीड़िता ने बताया कि उसकी सहेली घूमने के बहाने उसे जंगल लेकर गई। जहां उसके साथ 3 दरिंदो ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने नाबलिग को गोलियां भी खलाई। जिसकी वजह से वो बेसुध हो गई।
तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
फ़िलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। यह पूरी घटना बुधवार शाम की है। नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप से इलाके में हड़कप मच गया है।