रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय गोवा दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें दोनों राज्यों के बीच आपसी संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई।
विकास से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत के बीच हुई बातचीत में आपसी सहयोग, साझा हितों, संघीय समन्वय और विकास से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों नेताओं ने राज्यों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने और अनुभव साझा करने पर सहमति जताई।
राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित:
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ऐसे संवाद से राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है और विकास की नई संभावनाएं खुलती हैं। वहीं गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने भी इस मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए दोनों राज्यों के बीच सहयोग को मजबूत करने की बात कही। इस सौजन्य मुलाकात को अंतर-राज्यीय सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में साझा प्रयासों को बढ़ावा मिल सकता है।