hit girlfriend on the head with a stone : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कुनकुरी गाँव में एक प्रेमी युगल नशे की हालात में एक दुसरे के साथ मिलने पहुंचे थे।जहाँ मामूली सी विवाद पर प्रेमी ने नशे की हालात में अपनी नशीली प्रेमिका पर पत्थर से वार कर दिया है प्रेमिका को गहरी चोट आई है।
READ MORE : रैपर बादशाह के गाने सनक पर बनी विवादित स्थिति, महाकाल मंदिर के पुजारी ने जताई आपत्ति
जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर बालक विद्यालय कुनकुरी के पास अमृत किस्पोटा नाम का व्यक्ति अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया हुआ था दोनों आपस में बात करते हुए विवाद करने लग जाते है तब दोनों के दोनों नशे की हालत में थे। दोनों किसी बात पर लड़ रहे थे तभी नशे की हालत में आरोपी ने पास में रखे पत्थर को उठाकर प्रेमिका के सर पर वार कर दिया है। जिसके बाद पीडिता तुरंत खून से लथ-पथ हो गयी और भारी मात्रा में खून बह जाने के नाम से युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
READ MORE : उत्तरप्रदेश में तेजी से विकसित किया जा रहा कुकरैल नाइट सफारी और रानीपुर टाइगर रिजर्व
जिसके बाद उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल युवती की स्थिति सही नहीं होने पर उसे जशपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना के समय मौजूद लोग आरोपी को वार करते देख हैरान रह गए थे। आरोपी ने घटना को अंजाम देकर घटनास्थल पर अपना फ़ोन छोड़कर भागने की फिराक में था लेकिन आस-पास की भीड़ ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद उसकी मेडिकल जाँच कराई गई थी। जिसके अनुसार आरोपी का नशे की हालत में होना पाया गया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर मामला दर्ज कर आगे की जाँच में जुट गई है।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/