रायपुर: छत्तीसगढ़ में 21 जून को प्रदेश में चरण पादुका योजना शुरू होगी। इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि, कमीशन खाने में BJP एक्सपर्ट हो गई है। और चरण पादुका योजना कमीशन का खेल बन कर रह गया था। कांग्रेस की सरकार ने नगद पैसा देने का काम किया। BJP शासन में एक हितग्राही को दो नंबर के जूते देते थे। वहीं अब कमीशन खाने के लिए चरण पादुका योजना लागू कर रहे हैं।
सभी जिलों के सोसाइटियों में होगा प्रदर्शन:
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस खाद बीज की कमी का विरोध करेगी। इसी कड़ी में 25 से 30 जून के बीच सभी सोसाइटियों में प्रदर्शन होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ऐलान किया है कि, सभी जिलों की खाली सोसाइटियों में होगा, विरोध प्रदेश में किसान खाद बीज की कमी से बेहद परेशान हैं। कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है, हम प्रदर्शन करेंगे।
पोस्टर वार पर कसा तंज:
BJP ने कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर जारी किया है इस मामले में बैज ने कहा कि, ठगी और दुष्कर्म तो बीजेपी की सरकार में चल रही है। BJP सरकार में बच्चियों से दुष्कर्म हो रहे यह क्या है। खुलेआम रेत माफिया जो कर रहे वो डकैती नहीं है क्या। परिवहन विभाग में जो हो रहा है वह रंगदारी नहीं है क्या। कांग्रेस पर पोस्टर जारी करते BJP को शर्म आनी चाहिए। वहीं गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर PCC चीफ ने कहा कि, http://siirays.aaps.gob.bo/ अमित शाह छत्तीसगढ़ क्या करने आ रहे हैं। पहले ही बस्तर में दो लोगों को जमीन बेच दिया गया है। अब कौन से उद्योगपतियों के लिए जमीन देखने आ रहे हैं। वे बस्तर की खनिज संपदा को बेचने के लिए आते हैं।