रायपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने लगातार मिल रहे बांग्लादेश और रोहिंग्या मामले पर बड़ा दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि, बांग्लादेशी , रोहिंग्या, पाकिस्तानी पिछले 6 महीने से सुनने में आ रहा है. सिर्फ कागजों के बयान आएगा या फिर कुछ करेंगे, 12 साल पहले किसकी सरकार थी जरा बताए? 11 साल से केंद्र में उनकी सरकार है क्या कर रहे हैं, आखिर रोहिंग्या बांग्लादेशी देश की सीमा के अंदर घुसे कैसे ? इंटेलिजेंस कहां है आईबी कहां है, प्रदेश सरकार के पास कोई काम नहीं है, इनका धन्यवाद मोदी और शाह के काम को जो उजागर किया है.
पेड़ों की कटाई मामले में गरमाई सियासत:
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला स्थित मुड़ागांव में पेड़ों की कटाई मामले में सियासत गरमा गई है. इस कड़ी में मुड़ागांव का दौरा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे. इस दौरान बैज यहां पर पेड़ों की कटाई पर प्रभावित पीड़ित ग्रामीण से मुलाकात करेंगे. बता दें कि गत दिन मुड़ागांव में ग्रामीणों ने पेड़ कटाई का विरोध किया है.
कोल माइंस देने काटे पेड़: बैज
वहीं दौरे को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि, निजी उद्योगपति को कोल माइंस देने के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं. 50 हजार से अधिक पेड़ काटे जा रहे हैं, 14 गांव के ग्रामीण और स्थानीय विधायक विरोध कर रहे हैं. लोगों की गिरफ्तारी की गई है, पुलिस फोर्स के दम पर जंगल काटा जा रहा है. वहां मुलाकात करेंगे चर्चा करेंगे आगे की रणनीति तय की जाएगी.
बीजेपी के संरक्षण में है बहुत से बाबा :
डोंगरगढ़ में फर्जी बाबा के गिरफ्तारी मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, डोंगरगढ़ राजनांदगांव में बीजेपी के बड़े नेता है, बहुत से बाबा तो बीजेपी के संरक्षण में है.राम रहीम, आसाराम के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी एक बाबा निकले, इतनी बड़ी तादाद में अगर जमीन पर काबिज है तो जांच होनी चाहिए.