रायपुर : शनिवार को रायपुर समेत चार जिलों में आधा दर्जन नये केस के साथ कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 166 तक पहुंच गया है। बड़ी राहत की बात यह है कि इनमें से 103 लोग कोविड वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 50 होम आइसोलेशन में और 12 विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं, जिसमें से दो गंभीर स्थिति में आईसीयू में मौजूद हैं। नांदगांव में एक संक्रमित की पूर्व में मौत हो चुकी है।
राज्य में 166 लोगों को कोविड पॉजिटिव माना गया है:
मौसम में हुए बदलाव और फिर से शुरू हुई जांच के बाद राज्य में कोरोना की उपस्थिति का पता चला है और नियमित रूप से कोविड के केस सामने आ रहे हैं। सबसे संतोष की बात यह है संक्रमण में रिकव्हरी भी सौ फीसदी नजर आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक राज्य में 166 लोगों को कोविड पॉजिटिव माना गया है, जिसमें से राजनांदगांव के एक मरीज की को-मार्बिडिटी की वजह से मौत हुई है। 103 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 62 लोगों का इलाज चल रहा है। शनिवार को जांच में रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव में 1-1 और दुर्ग में तीन नये केस का पता चला है। वर्तमान में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले में सामने आए हैं।
सावधानी बरतने की सलाह:
चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना के जो केस सामने आ रहे हैं, उनमें लक्षण सामान्य हैं। इसीलिए लोगों को होम आइसोलेशन में रहकर सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। अस्पताल में भर्ती मरीज दूसरी बीमारी के इलाज के लिये वहां तक पहुंचे थे और जांच के दौरान कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। डाक्टरों के मुताबिक कोरोना अभी सर्दी-खांसी की समस्या से अधिक नहीं है। इसे लेकर भीड़ वाले इलाकों में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आंबेडकर अस्पताल में इंफ्लुएंजा की समस्या लेकर आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग की जा रही है और लक्षण के आधार पर कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है।