गौरव शर्मा// रायपुर: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस नेताओं के एकजुट नहीं होने को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसमें उन्होंने निशाना साधा हुए कहा कि, कांग्रेस नेता अपनी राजनीति बचाने अलग अलग अभियान में लगे है. इस समय कांग्रेस के अस्तित्व पर संकट खड़ा है. मगर कांग्रेस नेताओं से जनता दूर हो गई है. इनके किसी भी प्रदर्शन का लाभ नहीं मिलने वाला है. कांग्रेस के नेता आपस में झगड़ रहे है. जिसका जनता इसका आनंद ले रही है.
आदिवासियों के साथ की गई निंदनीय कार्रवाई:
वहीं कांग्रेस नेताओं के अलग अलग दौरे पर अरुण साव ने सवाल उठाए है. इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि, समस्या का निदान क्या है यह बताएं, हम लोग अलग-अलग जाएं या एक साथ उनको क्या तकलीफ है. बरसात के समय जंगल में कोई बाहरी आदमी घुस नहीं सकता है. एक टहनी भी काट ले तो एफआईआर दर्ज हो जाता है.यहां मशीन लेकर 2000 जवान पूरा घेर लिए थे, वहां के लोगों को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है. महिलाओं के सामने उनके बेटे और पतियों की पिटाई की है, जिस प्रकार आदिवासियों के साथ कार्रवाई की गई वह निंदनीय है.
उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने हो रहा काम:
इसके साथ ही PCC चीफ दीपक बैज ने भी भाजपा नेताओं के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि, खनिज संसाधनों को सरकार बेचने का काम कर रही है, बिना जनसुनवाई उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने काम हो रहा है, और आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन को बेचा जा रहा है, सरगुजा के कोल माइंस को बेचने तमनार में पेड़ कटाई की जा रही है. तमनार में ना ग्राम सभा हुई, ना जनसुनवाई की गई है. जिसको जैसा समय मिल रहा है जा रहे हैं ग्रामीणों से चर्चा कर रहे हैं.जब तक प्रक्रिया का पालन नहीं होगा हम विरोध करेंगे.