रायपुर:छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में ध्वजारोहण करेंगे, जिसको लेकर पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य तैयारी की गई है. मैदान में खूबसूरत रंगोली बनाई गई हैं, वहीं इस बीच स्कूली बच्चे ऑपरेशन सिंदूर थीम पर अपनी प्रस्तुति देंगे.
इनकी प्रस्तुति होगी आकर्षण का केंद्र:
इसके अलावा 17 टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी. ऐसे में इस बीच महिला बाइक पर टीम अश्वारोही दल की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगी. जिसके बाद पुलिस के बहादुर जवानों का सम्मान होगा. इन्हें सीएम साय के द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
इन कार्यक्रमों का किया आयोजन:
परेड ग्राउंड को तिरंगा से सजाया गया है साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. आपको बता दें कि, सीएम साय कुछ देर में रायपुर परेड ग्राउंड पहुंचेंगे. मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अरुण देव गौतम शामिल रहेंगे. प्रशासन और पुलिस के अलावा अधिकारी भी इस मौजुद रहेंगे.