रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम छात्र अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे. जिसके लिए वह रायपुर हेलिपैड से 11:20 बजे रवाना होंगे, और यहां आयोजित किए गए CM स्वच्छता संगम 2025 कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. जिसके बाद CM विष्णुदेव साय शाम 4 बजे बिलासपुर से लौटेंगे. वहीं ओर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक बार फिर किसानों के लिए आर्थिक संबल साबित हुई है. जिसे लेकर CM साय ने PM नरेंद्र मोदी का आभार जताया है.
PM के नेतृत्व में मिला किसानों को लाभ:
इसके साथ ही किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह को भी उन्होंने धन्यवाद दिया बता दें कि मुख्यमंत्री सोशल मीडिया पर ने पोस्ट कर कहा कि, किसान हितैषी नीतियों और प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण किसान हितैषी नीतियों के कारण किसानों को समय पर फसल बीमा लाभ मिल रहा है. 'छत्तीसगढ़ के किसानों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका हृदय से आभार।' सीएम ने आगे कहा कि आपके दूरदर्शी नेतृत्व में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आज छत्तीसगढ़ के 1 लाख 41 हजार से अधिक किसानों को ₹152 करोड़ 84 लाख की राशि सीधे बैंक खातों में प्राप्त हुई है।
अन्नदाताओं की रक्षा और समृद्धि का संकल्प:
जिससे फसल हानि की भरपाई के साथ आर्थिक सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है। देशभर में 30 लाख से अधिक किसानों को कुल ₹3200 करोड़ से ज्यादा की बीमा दावा राशि का लाभ मिला है। अन्नदाताओं की रक्षा और समृद्धि के इस संकल्प के लिए प्रधानमंत्री जी एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को धन्यवाद।