breaking news: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जशपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी का "मोर तिंरगा, मोर अभिमान" जारी है. रायपुर में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन होगा. रक्षाबंधन पर रेलवे को बड़ी सौगात मिलेगी. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ की हड़ताल जारी है.
CM के जशपुर दौरे का दूसरा दिन:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के जशपुर दौरे का आज दूसरा दिन है. जशपुर में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस बीच सीएम साय छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के वर्चुअल उद्घाटन समारोह 2025 में शामिल होंगे. फिर दोपहर 12:30 बजे जशपुर के कांसाबेल जाएंगे. जिसके बाद दोपहर 01:40 बजे सीएम कल्याण आश्रम जाएंगे. इन सभी कार्यक्रम में बाद शाम 5 बजे वह वापस राजधानी रायपुर आएंगे
"मोर तिंरगा, मोर अभिमान" जारी:
छत्तीसगढ़ में बीजेपी का "मोर तिंरगा, मोर अभिमान" अभी जारी है. इस बीच 60 लाख घरों तक तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके तहत प्रदेश और जिला स्तर पर बैठक के बाद कार्यकर्ताओं को लक्ष्य मिला है. ये तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. जिसे 14 अगस्त को बीजेपी विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाएगा.
79वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम :
प्रदेश में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का आयोजन 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में हो रहा है. यह कार्यक्रम हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर हो रहा है. इसके दूसरे चरण का आयोजन 9 अगस्त से शुरू हुआ है. 9 से 12 अगस्त तक दूसरा चरण, तीसरा चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा. इसके अलावा रंगोली, सेल्फी, प्रश्नोत्तरी, तिरंगा राखी जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. तीन चरण के कार्यक्रम में अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. इन कार्यक्रमों का आयोजन संस्कृति विभाग के द्वारा किया जाएगा.
रेलवे को रक्षाबंधन पर बड़ी सौगात:
रक्षाबंधन पर रेलवे को बड़ी सौगात मिलने वाली है, दरअसल दुर्ग रायगढ़ के बीच एक स्पेशल लोकल ट्रेन चल रही है, और रक्षाबंधन के अवसर पर स्पेशल ट्रेन का आज दूसरा दिन हैं. ये मेमू ट्रेन 8 सामान्य डिब्बे वाली चल रही है.
स्वास्थ्य मितानिन संघ की हड़ताल जारी:
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मितानिन संघ की हड़ताल जारी है. आज चौथे दिन सरगुजा संभाग की मितानिन हड़ताल करेंगी. 7 अगस्त से संभाग स्तरीय धरना-प्रदर्शन जारी है. ये हड़ताल नया रायपुर के तूता धरना स्थल में हो रही है. बता दें कि मितानिन संघ ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोला है. इसी कड़ी में 11 अगस्त को बस्तर संभाग की मितानिन महिलाएं प्रदर्शन करेंगी.