Mungeli Breaking: मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सोसायटी में गड़बड़ी करने पर बड़ी कार्रवाई एफआईआर दर्ज की गई। संस्था प्रभारी और आपरेटर पर यह मामला दर्ज हुआ। बताया जा रहा है कि संस्था प्रभारी और आपरेटर बीज, खाद और बारदाने की राशि डकार गए। मामला छटन सोसायटी का है।
मिली जानकारी के अनुसार, किसानों से राशि वसूलकर बैंक में जमा नही करने पर यह कार्रवाई हुई। जांच में लगभग 49 लाख रुपये गबन की पुष्टि हुई। आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज हुआ। मामला छटन सोसायटी का बताया जा रहा है।